संदेश

Satna RTI : जानकारी छुपाने के चक्कर में नप गए प्राचार्य, डॉक लौटाने पर आयुक्त ने लगा दिया 25 हजार का जुर्माना

चित्र
सतना। सूचना के अधिकार अधिनियम द्वारा मांगी गई जानकारी छुपाने के चक्कर में कई अधिकारी अपने कार्यालय में RTI आवेदन लेने से ही मना कर देते हैं . ये अधिकारी यह मानकर चलते हैं कि अगर RTI आवेदन लेने से   इंकार कर देंगे तो RTI आवेदन दायर नहीं माना जाएगा और आगे उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई भी नहीं होगी . राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह  (Mpsic Rahul singh)  ने RTI आवेदन की डॉक लौटाने के मामले में सतना के प्राचार्य पर ₹25000 का जुर्माना लगाया है .  फोटो- राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह (MPSIC Rahul Singh) जांच में मिली डॉक की रसीद: इस मामले की जब राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने  जांच   की   तो   पाया   कि,   अधिकारी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य जैसे लौटाई गई डाक के लिफ़ाफ़े   पर दर्ज डाकिए की टीप और डाक भेजने की रसीद है . सिंह ने अपने आदेश मे स्पष्ट किया कि सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 6 के तहत सभी नागरिकों को आरटीआई आवेदन दायर करने का अधिकार है और अगर कोई लोक सूचना अधिकारी आवे

VD Sharma Visit Vindhya: बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा का विंध्य दौरा, संगठन की सुचिता पर उठे सवाल

चित्र
भोपाल।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के विंध्य दौरे के बाद आंतरिक सियासत में एक बार फिर उथल पुथल मच गई है . ( BJP MP state President VD Sharma Visit Rewa)   एक ओर भाजपा का सुरक्षित गढ़ माने जाने वाले विंध्य क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष संगठन को संभालने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर संगठन पूरी तरह अलग - थलग दिखाई दे रहा है . संगठन के अंदर की खबर है कि , रीवा - सीधी में   वर्तमान जिलाध्यक्ष के पद पर गाज गिर सकती है . रीवा पहुंचे वी डी शर्मा के साथ विधानसभा अध्यक्ष के अलावा ना कोई बड़ा नेता दिखाई दिया ना ही   जिले के दिग्गज विधायक . यहां तक कि , हर जिले में संगठन की रैली निकालने वाले शर्मा के साथ महज गिने चुने लोग हही शामिल हो पाए . मात्र वह नेता जो आने वाले चुनाव में टिकट की दावेदारी पेश करने वाले हैं . इनमें विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम  (Girish Gautam)  के बेटे राहुल गौतम प्रमुख थे . हालांकि , यह देखना होगा कि , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Modi) की  न